डायमंड किंग सावजी ढोलकिया की कहाणी जो हार युवा को पता होना जरुरी हे

एक मामुली मजदूर से डायमंड किंग बनने की कहानी सपने सिर्फ देखने के लिए नही होते, उन्हे पुरा करने की जिद्द भी होनी चाहिये ! यह बात पर इतरा सच साबित होते है भारत के हिरा व्यापारी सावजी भाई ढोलकीया के कहानी से. * एक गरीब किसन घर मे जन्मे इस इंसान ने गरिबी, संघर्ष, असफलता- हार कठीनाई को पार कर " हरिकृष्णा एक्सपोर्टर " जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनी खडी की, जो आज 90 से ज्यादा देशो में अपना व्यापार कर रही है! आज कूछ उनके जीवन की कथा : एक साची कहाणी जिसमे उनकी मेहनत, त्याग और पारिवारिक संस्कारों का सुंदर संगम देखने को मिलता है। शुरुआत एक छोटे गांव से __ सावजी भाई का जन्म गुजरात के अमरेली जिले की एक छोटे से गांव दूधना में 12 अप्रैल 1962 को हुआ । उनका परिवार किसान था और आमदनी बहुत कम थी । बचपन से ही उन्होंने खेतो...